उदयपुर। तीन दिन पहले सिटी रेलवे स्टेशन पर सूरजपोल थाने के हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी के साथ रेलवे क्षेत्रीय अधिकारी हरÈूल सिंह द्वारा मारपीट करने के मामले में हरÈूलसिंह की गिरफ्तारी के बाद रेलवे पुलिस अब हेड कांस्टेबल राजेश मेहता के खिलाÈ मिली रिपोर्ट की जांच कर रही है। जिसमें दोषी पाए जाने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
गौरतलब है की तीन दिन पहले सिटी रेलवे स्टेशन पर हेडकांस्टेबल राजेश मेहता और उनकी पत्नी मैना मेहता के पास प्लेटÈार्म टिकट नहीं होने पर रेलवे क्षेत्रीय अधिकारी हरÈूलसिंह चौधरी से कहासुनी हो गई थी। राजेश मेहता ने आरोप लगाया था कि हरÈूलसिंह ने उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की है व राणा प्रतापनगर रेलवे पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात को अजमेर रेलवे पुलिस उदयपुर से हरÈूलसिंह चौधरी को गिरफ्तार करके अजमेर ले गई, जहां मंगलवार सुबह उनकी जमानत हो गई थी। अब रेलवे पुलिस हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी पर लगाए आरोपों की जांच कर रही है। रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक गोपालदास ने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है। रेलवे पुलिस ने सिटी रेलवे ऑÈिस से रिकॉर्ड मांगा है।
क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी जमानत पर रिहा
Date: