उदयपुर, बोहरवाड़ी स्थित सैयदी लुकमान जी साहब के सालाना उर्स में अकिदतमंदों ने मजार शरीफ पर जियारत की, फूल पेश किये और दुआएं मांगी। इस मौके पर दरगाह पर आकर्षक सजावट की गई।
यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया उर्स में अकिदतमंदों का मजार शरीफ पर जियारत का सिलसिला दिनभर चला। शाम वजीपुरा मस्जिद में मजलिस का आयोजन किया जिसमें मुल्ला पीर अली ने सैयदी लुकमान साहब के सद्मार्गाें पर चलने का आव्हान किया। सैयदी लुकमान जी साहब के शान में तकरीरें व कलाम पेश कियेे। बुधवार की रात जुलूस के साथ मज़ार शरीफ पर चादर पेश की जायेगी। शाम को सामूहिक नियाज का आयोजन होगा।
यह जानकारी देते हुए जमात के प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया कि सैयदी लुकमान जी साहब के उर्स पर चादर के जुलूस में दीनी तालीम स्कूल के बच्चे- सैयदी लुकमान जी साहब की नसीहतों की तख्तियां लिये चलेंगे और विभिन्न पार्टियाँ उनके शान में कसीदें पढ़ते हुए चलेंगे।
सैयदी लुकमान जी साहब के उर्स में अकिदतमंदों की रही भीड़
Date: