उदयपुर , ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति मावली के अन्तर्गत संचालित राजकीय विद्यालयों में राष्ट्रीय पौषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत कुक कम हैल्पर का एक दिवसीय प्रशिक्षण 2 जून से प्रारम्भ होंगे। जिसमे कुक-हैल्पर को स्वास्थ्य, भोजन बनाने की विधि, भोजन की पौष्टिकता, साफ-सफाई, खाद्यान सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक चलेगा।
अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र चौधरी ने बताया कि 2 जून को उच्च प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती ईण्टाली, उप्रावि घासा, 3 जून को उप्रावि वासनी माफी, राबाउप्रावि पलानाकला, 4 जून को राबाउप्रावि साकरोदा एवं राउप्रावि मावली गांव, 5 जून को राबाउप्रावि खेमली, राबाउप्रावि खातीखेडा 6 जून को राउप्रावि बजाजनगर, उप्रावि डबोक में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजि होंगे। इन नोडल स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में निकटवर्ती ग्राम पंचायतों /नोडल के अधीन संचालित विद्यालयों के कुक कम हैल्पर भाग लेंगे।
विद्यालयों में पौषाहार कार्यक्रम में कुक-हैल्पर प्रशिक्षण 2 जून से
Date: