देबारी में हुआ हादसा
उदयपुर। देबारी के पास सिंगावतों का गुड़ा में आज सुबह ११ केवी की विद्युत लाइन से भूसे से भरा ट्रक का ऊपरी हिस्सा अड़ गया। इससे विद्युत तार टूट कर ट्रक पर गिर गया। इससे भूसे में आग लग गई। ट्रक ड्राइवर और खलासी ने ट्रक से खूदकर जान बचाई। देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की लपटों से घिर गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सÈलता हाथ नहीं लगी। बाद में Èायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
भूसे से भरा ट्रक जला
Date: