-बाहरी राज्यों के निगम ने छूट देने से किया इनकार, राज्य में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को किराये में ३० प्रतिशत की छूट
उदयपुर। राजस्थान से बाहर लंबी दूरी का सÈर महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए रोडवेज में महंगा हो गया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 30 प्रतिशत की छूट देता है, लेकिन अन्य राज्यों के परिवहन निगम ने राजस्थान से बाहर के सÈर के लिए यह छूट देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब रोडवेज में सÈर करने वाली महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को दो टिकट लेने होंगे। पहला टिकट राजस्थान के सीमांत स्टेशन का लेना होगा और दूसरा आगे के सÈर के लिए सामान्य टिकट के रूप में होगा। ऐसे में अहमदाबाद का सÈर 100 से 200 रुपए और दिल्ली का सÈर 150 से 250 रुपए तक महंगा हो गया है। रोडवेज के आला अधिकारियों के अनुसार महिलाओं और सीनियर सिटिजंस को राजस्थान के बाहर किराए में छूट देने पर अन्य राज्यों के परिवहन विभाग ने आपत्ति उठाई थी, जिसके मद्देनजऱ राज्य सरकार द्वारा यह Èैसला लिया गया है।
राज्य के भीतर मिलेगी छूट, सीमांत स्टैंड से अंतिम स्टैंड तक सामान्य किराया
रोडवेज के इस निर्णय से एक ही बस में किराए की गणना दो पद्धतियों से होंगी। राज्य की सीमा के भीतर अंतिम स्टैंड तक तो दोनों श्रेणियों में किराए में 30 Èीसदी छूट मिलेगी, लेकिन राज्य के सीमांत स्टैंड से राज्य के बाहर के अंतिम स्टैंड तक सामान्य किराया वसूला जाएगा। उदाहरण के लिए उदयपुर से अहमदाबाद की बस में रतनपुर तक तो किराए की गणना छूट सहित होगी, जबकि रतनपुर जहां से गुजरात का बॉर्डर शुरू होता है, वहां से अहमदाबाद तक सामान्य किराया जोड़ा जाएगा। अब राजस्थान सीमा के बाहर जाने के बाद का दूसरा टिकट दिया जाता है, ऐसे में इंश्योरेंस और अधिभार के रूप में भी अतिरिक्त राशि देनी पड़ती है।
वर्जन…
राज्य सरकार के अनुसार अब महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराये में छूट समाप्त कर दी गई है। 30 प्रतिशत तक मिलने वाली रियायत अब सिर्È राजस्थान सीमा के अंदर तक ही मिलेगी।
-सीपी चतुर्वेदी, चीÈ मैनेजर, राजस्थान रोडवेज, उदयपुर
वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को रोडवेज में लेने होंगे दो टिकट!
Date: