उदयपुर। खरोदा थाना क्षैत्र मेनार हाइवे पर बदमाश चालक की हत्या कर कार लूट ले गए।
खेरोदा थाना क्षेत्र मेनार हाइवे पर बुधवार सवेरे पू*टपाटथ पर अज्ञात युवक का शव होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस उप अधीक्षक वल्लभनगर वीराराम तथा खैरोदा थानाधिकारी दर्शनसिंह मोके पर पहुचे। जहां युवक के सिर एवं शरीर पर चोट के निशान तथा पसलिया, हाथ टूटा हुआ था। तलाशी में मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अहमदाबाद निवासी संदीपभाई (३०) पुत्र हरिभाई के रूप में शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने मृतक का शव मोके से हटा कर एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा । परिजनें ने आने पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौपा। पूछताछ में पता चला कि पेशे से कार चालक संदीप भाई मंगलवार रात में अहमदाबाद से सवारी लेकर रवाना हुआ था। मेनार हाइवे पर कार में सवाद बदमाश संदीप की हत्या कर कार एवं मोबाईल लेकर प*रार हो गए। बदमाश हादसे कों दुर्घना कारित करने जैसी स्थिति बना मोके पर उसे संदीप को मृअवस्था में छो$ड कर कार लेकर प*रार हो गए।
चालक की हत्या कर कार लूटी
Date: