उदयपुर। खेरवा$डा थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरप*तार कर इनके कब्जे से दो पिस्टल बरामद की।
जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा के निर्देश पर अपराधियों की धरकप$ड के लिए चलाए जा रहे अभ्यिाान के दौरान मंगलवार को खेरवा$डा थानाधिकारी हजारीलाल मय टीम ने रोबयिा गांव निवासी मानसिंह पुत्र शंकरसिंह मीणा तथा खोखदरा रो$ड पर सकलाल थाना पहा$डा हॉल पडिरूा काड थाना क्षैरवा$डा निवासी प्रभूलाल पुत्र रामजी मीणा को गिरप*तार कर इनके कब्जे से दो पिस्टल बरामद की। १४ मई को खेरवा$डा थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल सप्लाय मुख्य सरगना मसारों की ओवरी निवासी श्रवण कुमार को गिरप*तार कर रिमाण्ड पर लिया था। जिससे पूछताछ में आरोपियों को पिस्टल बेचने तथा पारी थाना भगवानपुरा खरगोन एमपी निवासी प्रहलाद सिंह उर्प* विजेन्द्रसिंह पुत्र रमेश सिंह से खरीदना स्वीकार किया। आरोपी व बहनोई चन्दनसिंह उर्प* विजयसिंह उर्प* जीजा दोनों ने प्रहलाद से पिस्टल खरीदर कर शहर में हथियार बेचना स्वीकार किया। आरोपी प्रहलाद प*रार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपी मानसिंह वर्ष २०११ में सुरेश पालीवाल हत्याकाण्ड मामले में शराब तस्कर भरत डांगी व उसके साथियों के साथ उदयपुर जेल में बंद था। जहां शिवपुनी निवासी अजमेरसिंह से संपर्क होने पर हथियार खरीदने का प्लान बनाया। जेल से बाहर निकलने के बाद अजमेर सिंह के कहने पर उसके साथी से हथियार खरीदे। इस मामले में प*रार मुख्य सरगना झारखण्ड हॉल भीलूराणा कच्ची बस्ती निवासी चन्दनसिंह उर्प* विजयसिंह उर्प* जीजा श्रवण कुमार की मदद से जेल में बंदी ढेलाणा निवासी राजीया उर्प* राजू वान्टेड से संपर्क कर श्रवण को हथियारों की तस्करी में सहयोगी बनाया था।
अवैध पिस्टल सहित दो बदमाश गिरप*तार
Date: