एसपी पहुचे चिकित्सालय
उदयपुर। शहर के समीप प्रताप नगर चौराहा की समीप पुरान टोल नाका के समीप ट्रोले ने जीप को चपेट में ले लिया। हादसे में विदेशी सहित दो जनों की मौत हो गई तथा पांच जने घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार सांय प्रताप नगर चौराहा पुराना टोल नाके के समीप ट्रोले ने जीप को चपेट में ले लिया। हादसे में गोला गोवरनाथ थाना गोला निवासी भोलाराम (38) पुत्र नाथूलाल कश्यप, कलन्दर खे$डा थाना निकुंब चित्तो$डग$ढ निवासी काला उर्प* इश्तियाक (40) पुत्र शरीप* खां, जीप चालक कलन्दर खे$डा थाना निकुम्ब चित्तो$डग$ढ निवासी खाजू खां (40) पुत्र ललिप* खां, प*जैन चायनानिवासी चेनलिपिंग (36) पुत्र चेन येकिन, युपे*न चायना निवासी चेन पे*न लॉग (32) पुत्र चेन जिशान घायल हो गए तथा मुरोली रानी खेत उत्तराखं$ड निवासी चन्दनसिंह (56) पुत्र माधोसिंह राणा तथा किंगके हाय चायना निवासी लोबा (47)की मौत हो गई। हादसे को देख चालक ट्रोला छो$ड कर मोके से प*रार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक पूर्व गोवर्धनलाल, प्रताप नगर थानाधिकारी लाबूराम मय जाप्ता ने पुलिस ने मोके पर पहुच कर घायलों को उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया तथा मृतकों को मोर्चरी में रखवाया। प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला कि जीप ब$डी साद$डी चित्तौ$डगढ से उदयपुर की तरप* आ रही थी। इस दौरान अहमदाबाद से चित्तो$डगढ की तरप* जा रहे ट्रोले ने बीच रास्ते प्रतापनगर पुराना टोल नाका के समीप जीप को चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा ने चिकित्सालय पहुच कर हालात की जानकारी ली। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू ेकी।
ट्रेले ने जीप को चपेट में लिया हादसे में विदेशी सहित दो की मौत
Date:
veedeshi deshi jeep me ? koi bhari kaam taskari 100%