उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के तत्वावधान में 25 मई को नगर निगम प्रांगण में प्रस्तावित सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं।
सोसायटी के सदर डॉ. खलील मोहम्मद अगवानी ने बताया कि ऐसे सामूहिक विवाह के आयोजन से समाज में जागृति आई है। संभाग भर में ऐसे कार्यक्रम से कम खर्च में बढिय़ा तरीके से शादियों को वातावरण मिलने लगा है।
महिला समन्वयक एवं प्राचार्य फराह शेख ने बताया कि दुल्हनों के लिए रोजगार जैसे सिलाई प्रशिक्षण और हाथ की सिलाई मशीन निशुल्क दी जाएगी।
तीसरे सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्ड का विमोचन किया गया। इस दौरान पार्षद मोहम्मद खलील, सलीम अगवानी, शौकत अली, फराह शेख, शाहीन शेख, शमीम बानो, साजिद हुसैन, सलीम रजा, मुस्तफा रजा, मुस्तफा शेख, अकीलुद्दीन सक्का, जफर जिलानी आदि मौजूद थे।
सम्मेलन के संचालक पार्षद मोहम्मद खलील ने बताया कि चौथे सामूहिक सम्मेलन के लिए घर घर जाकर जागृति के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि इस सुन्नत काम के लिए आगे आएं और हौसला अफजाई करें।
समन्वयक पुरुष हाजी सलीम मोहम्मद अगवानी ने बताया कि चौथे शादी सम्मेलन के लिए जल्द ही कमेटियां गठित की जाएगी।
तीसरे सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां अंतिम दौर में
Date: