Udaipur. क्या आपने कभी सुना या देखा है कि भेड़ ने इंसान के बच्चे को जन्म दिया है? नहीं सुना होगा। लेकिन हम आपको यहां एक ऎसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे है।
मामला तुर्की के इजमीर का है। यहां एक भेड़ ने एक बच्चे को जन्म दिया है जिसे देखकर लगता है कि जैसे वो इंसान हो।
भेड़ का ये बच्चा देखने से गले के नीचे से तो भेड़ जैसा दिख रहा है लेकिन चेहरे से इंसानों जैसा है।
उसे देखने से ऎसा लग रहा है कि उसके शरीर का पूरी तरह से विकास नहीं हो पाया है और जैसे वो मृत हो।
भेड़ के ऎसे बच्चे को देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान रह गए। ये भेड़ का बच्चा मरा हुआ नहीं है।
लेकिन उसके चेहरे पर होंठ, नाक और ठोडी ने ऎसे आकार ले रखा है कि जैसे वो किसी इंसान का हो।
मूवीज में हम अक्सर देखते हैं कि कई लोग आधे जानवर और आधे इंसान होते हैं।
लेकिन यहां तो ऎसा हकीकत में है। इस भेड़ के बच्चे को सिजेरियन के जरिए बाहर निकाला गया है।