उदयपुर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ. मेघना शर्मा ने अपनी पुस्तक (इन द आइज आफ दयानंद ) की प्रथम प्रति राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को भेंट की है। कुलपति प्रो चंद्रकला पाडिया ने बताया कि पुस्तक मे ब्रिटिश काल के दौरान व्याप्त महिला संबंधी कुरीतियों एवं सामाजिक विसंगतियों का तत्कालीन सुधारक महर्षि दयानंद के विचारां एवं प्रयासों पर चर्चा समाहित है। डॉ. मेघना ने अपन पुस्तक अपनी माताश्री समाज सेविका शशि शर्मा को समर्पित की है।
Date: