उदयपुर, सुखेर थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलापु पिस्टल दिखा कर नकदी वसूलने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नवरत्न कॉम्प्लेक्स निवासी पंकज पुत्र ओमप्रकाश श्रीमाली ने परिवाद जरिये कुमावतपुरा निवासी सुनिल पुत्र ओम प्रकाश मीणा तथा सोनू पुत्र शंकर लाल साहू के खिलाप* मामला दर्ज करवाया। कि स्वयं इलेक्ट्रीक दुकान का व्यवसाय करता हू तथा भाई नीतिन मकान निर्माण का काम करता है तथा सुनिल से अच्छा मित्रता है। इस दौरान भाई नीतिन नेआरोपी सुनिल से १०-२० प्रतिशत व्याज पर नकदी उधार ली थी। उसके कुछ समय बाद नवंबर १३ में भाई नीतिन के लापता होने पर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। २१ अक्टूबर १३ को घर आए आरोपी ने पिस्टल दिखाते हुए २ लाख रूपयों की मांग की नहीं देने पर गारंटी स्वरूप कार मय दस्तावेज, दो चैक, स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवा नकदी देने पर लौटाने की बात कहते हुए चला गया। कुछ समय बार १ लाख ७० हजार नकदी देने पर दस्तावेज मांगे नहीं लौटाए। उत्त* दस्तावेजों में आरोपी सुनिल ने सोनू को चैक दे दिए। जिस पर ७ लाख रूपये भर के बैक से अनादरित करवा दिए। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पिस्टल दिखा धमकाने का मामला दर्ज
Date: