पुराने ढांचे पर सवार अग्निशमन विभाग

Date:

ना कर्मचारी पूरे, ना ही संसाधन
20140423Udaipur City139819692023-pg-2-city-0001
भावेश जाट
उदयपुर। लेकसिटी में अग्निमशन विभाग अब भी पुराने ढांचे पर चल रहा है। इस विभाग में ना कर्मचारी पूरे हैं और ना ही किसी बड़ी आगजनी से निपटने के लिए संसाधन। 1997 के बाद से यह विभाग कर्मचारी भर्ती को लेकर तरस रहा है। विगत 17 वर्षों से शहर से इस विभाग में किसी तरह की भर्ती नहीं हुई है। कर्मचारियों के अभाव में जैसे-तैसे शहर की आगजनी की घटनाओं से Èायर ब्रिगेड कर्मचारी निपट तो रहे हैं, परन्तु यदि विभाग की मानें, तो उन्हें अब शहर में किसी भी प्रकार की आगजनी से निपटने के लिए संसाधन और सुविधाओं के साथ ही कर्मचारियों की जरूरत महसूस हो रही है। वर्तमान में यह विभाग अपने कर्मचारियों के साथ ही होमगार्ड्स की मदद से बड़ी आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में अपनी पूरी मेहनत झोंक रहा है।
परंतु प्रशासन एवं नगर निगम की उदासीनता के चलते इस महत्वपूर्ण विभाग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जरूरत से कम हैं Èायरमैन
अग्निशमन की कुल 12 गाडिय़ां है और एक रेस्क्यू गाड़ी है। इन पर तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की आवश्यकता है। ऐसे में यदि एक गाड़ी पर तीन कर्मचारी मानें, तो तीन शिफ्टों में इस तरह करीब 100 Èायरमैन की आवश्यकता उदयपुर के Èायर बिग्रेड को है। वर्तमान में भर्ती के अभाव में यदि शहर में कोई बड़ी आगजनी हो जाती है, तो ऐसे में Èायर बिग्रेड कर्मचारियों को होम गार्डों को वस्तुस्थिति संभालने के लिए ले जाना पड़ता है। अभी Èायर ब्रिगेड विभाग में ऐसे करीब 30 प्रशिक्षित होम गार्ड्स कार्यरत है।
नहीं है Èायर स्टेशन
नगर निगम बनने के बावजूद भी शहर का Èायर ब्रिगेड भी अब भी पुराने ढांचे पर ही चल रहा है। इस विभाग में जहां कर्मचारियों की तो कमी है ही। इसके साथ ही शहर में ऐसा कोई निश्चित Èायर स्टेशन भी अब तक मौजूद नहीं है। ऐसे में शहर के अंदरूनी क्षेत्रों मेें जब भी आग की बड़ी घटना होती है, तो ऐसे में Èायर बिग्रेड समय पर नहीं पहुंच पाती, जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। शहर के विस्तार के साथ ही अब शहर में एक ऐसे Èायर स्टेशन की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है जहां से अग्निमशन गाडिय़ां जल्द ही शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में आग बुझाने के लिए पहुंच सके।
दो स्नॉर्कल लेडर आएगी
firefighter.cartoon
अग्निशमन विभाग आने वाले दिनों में दो स्नॉर्कल लेडर उपलब्ध करवाई जाएगी। इनमें एक स्नार्कल लेडर, जिसकी क्षमता 45 मीटर की ऊंचाई तक लगी आग को बुझाने में सक्षम है। इस गाड़ी के साथ दो पानी की गाडिय़ां भी साथ रहेगी, जिनके परिवहन की क्षमता 20 से 25 हजार लीटर होगी। वहीं शहर की ढलान एवं तंग गलियों में आग बुझाने के लिए जीप के आकार की गाडिय़ां भी दमकल विभाग को आने वाले दिनों में उपलब्ध कराई जाएगी।

॥निगम की ओर हमने कर्मचारियों के लिए राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। विशेष परिस्थितियों में होमगार्डो का सहयोग लिया जा रहा है। -हिम्मतसिंह बारहठ, आयुक्त नगर निगम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy chat room

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy...

Benefits of cross dressing dating

Benefits of cross dressing datingThere are many benefits to...

Get prepared to relate solely to like-minded singles

Get prepared to relate solely to like-minded singlesIf you...