राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पहला परीक्षा परिणाम सीनियर सैकण्डरी वाणिज्य वर्ग का जारी हो सकता है। बोर्ड प्रशासन द्वारा परिणाम तैयार करने की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस परीक्षा का नतीजा 7 या 8 मई को जारी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीनियर सैकण्डरी वाणिज्य वर्ग में सबसे कम 70 हजार 529 विद्यार्थी पंजीकृत है। लिहाजा इस परीक्षा के अधिकांश विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षकों ने जांचकर उसके अंक बोर्ड प्रशासन को भेज दिए हैं। बोर्ड में इन दिनों विद्यार्थियों के विषयवार अंकों को रिकॉर्ड में चढ़ाने का काम चल रहा है। अगले सप्ताह तक परीक्षा परिणाम तैयार हो जाएगा।