उदयपुर। आज आखातीज अबूझ सावों पर जहां शहरभर में शादियों की धूम मची हुई है, वहीं मंदिरों में विशेष पूजन और अनुष्ठान किए जा रहे हैं। शहर और ग्रामीण अंचलों में भी जगह-जगह सावों की धूम है।
गली-मोहल्लों मे शादियों की धूम: आज आखातीज पर शादियों की धूम मची हुई है, कहीं बिनौली में बजते बैंड की धुन, तो घरों और गार्डनों में डीजे के स्वर कल रात से ही बज रहे हंै। महिलाएं, युवा, बच्चे सब अपने परिचितों की शादी में जाने के लिए सजे-धजे नजर आ रहे हैं। शादियों का शहर में यह हाल है कि कोई भी गार्डन और मैरिज हॉल खाली नहीं है। हर गली में कोई न कोई शादी है, सडकों पर शादियों के टेंट लगे हुए हैं। बाजारों में ग्रामीण अंचल से आए दूल्हा-दुल्हन और उनकी परिजनों की भीड़ है।
मंदिरों में अनुष्ठान : आखातीज पर शहर के जगदीश मंदिर, अस्थल मंदिर, बाईजी राज कुंड, सत्यनारायण मंदिर सहित कई मंदिरों मे ठाकुरजी कि प्रतिमाओं का विशेष शृंगार किया गया है। कई मंदिरों में रूद्राभिषेक और हवन किए जा रहे हंै।
बाज़ारों में दिखे उमर से कम दूल्हा-दुल्हन : बाल विवाह को रोकने की लाख कोशिशों के बावजूद भी आज आखतीज पर ग्रामीण अंचलों से आए कम उम्र के दूल्हा-दुल्हन अपने परिचितों के साथ दिखाई दिए।
आखातीज पर अबूझ सावों की धूम
Date: