बावजूद इसके भी मजदूरों ने हिम्मत नहीं हारी और गर्मी में ही प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की, लेकिन संतुष्ट जबाव नहीं मिल पाया। इस पर मजदूरों ने रात को भी धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।
जनजाति खान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष गोविंद मीणा ने बताया कि खान मजूदरों को कई सालों से पीएफ, बोनस, मेडिकल सुविधाएं नहीं मिल रही है। वहीं साप्ताहिक अवकाश के साथ पीएल-सीएल भी बंद है। ऋषभदेव थाना क्षेत्र में मसारों की ओवरी एवं ओडवास क्षेत्र में 200 से ज्यादा ग्रीन मार्बल माइंस है। इनमें 5 हजार श्रमिक कार्यरत हैं। जिन्हें कई वर्षों यह लाभ नहीं मिल पा रहा है। मांगों को लेकर मजदूर गत तीन माह से हड़ताल पर हैं।