कामसूत्र का एक विज्ञापन हटाकर तीन लगाए
उदयपुर। नगर निगम के अधिकारियों ने सुखाडिय़ा सर्किल के ३० फुट
ऊंचे कैप्सूल ढांचे पर तीनों तरफ कामसूत्र डियोडरेंट स्प्रे का विज्ञापन लगा दिया है। पहले यह विज्ञापन ढांचे के एक ही तरफ लगा हुआ था।
क्रमददगारञ्ज ने शनिवार को प्रकाशित अंक में बताया था कि किस प्रकार एनएस पब्लिसिटी ने अमर्यादित भाषा वाली इबारत का इस्तेमाल करते हुए सार्वजनिक स्थान पर अश्लील विज्ञापन लगाया हुआ है। जैसे ही यह जानकारी प्रकाश में आई, तो एनएस पब्लिसिटी के कर्मचारी वहां पहुंचे और कामसूत्र के विज्ञापन को हटा दिया। बताया गया है कि यह सूचना नगर निगम के कमिश्नर हिम्मतसिंह बारहठ को मिली तो उन्होंने एक की जगह कैप्सूल के तीनों तरफ वही विज्ञापन लगाने की छूट दे दी। पता चला है कि श्री बारहठ खुद क्रसेवन इंच इमेज बूस्टरञ्ज वाले इस स्पे्र को कारगर मानते हैं। साथ ही इसके स्लोगन क्रक्रमेन कांट मिस एंड वुमेन कांट रेसिस्टञ्जञ्ज को पसंद करते हैं। इसलिए यह कोई ताज्जुब की बात नहीं है कि नगर निगम के अधिकारी और एनएस पब्लिसिटी के क्षेत्रीय प्रबंधक को इसमें कोई अश्लीलता नजर नहीं आती। इसीलिए उन्होंने बजाय इस विज्ञापन को हटाने के एक की जगह तीन पोस्टर लगवा दिए। यह भी पता चला है कि उक्त विज्ञापन को साया करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को एनएस पब्लिसिटी द्वारा अलग से लेन-देन भी किया है।
॥ डियोडरेंट का विज्ञापन है, जिसमें कोई अश्लीलता नहीं झलकती है। अब कामसूत्र कंपनी का नाम है, उसको कैसे बदल सकते हैं।
-हिम्मतसिंह बारहठ, आयुक्त, नगर निगम
॥ सुखाडिय़ा सर्कल पर लगा विज्ञापन एक डियोडरेंट का है जिसमें हमें कोई अश्लीलता नजर नहीं आती है। कंपनी का काम है विज्ञापन करना। अगर नगर निगम से निर्देश मिलते हैं, तो हम हटाने के बारे में सोचते, लेकिन हमे कोई आदेश नहीं मिले हैं।
-विनय कुमार, क्षेत्रीय मैनेजर एनएस पब्लिसिटी