उदयपुर। चित्रकूटनगर स्थित खेलगांव में इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान बनाये जाने में लापरवाही और देरी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आरसीए को नोटिस जारी करते हुए समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए, अन्यथा आबंटन रद्द करने की चेतावनी दी है। जिला कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर के निर्देश पर यूआईटी द्वारा आरसीए को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि या तो वे इंटरनेशनल स्टेडियम का कार्य जल्दी से शुरू करें। अन्यथा उनको दी गई जमीन के पट्टे का आबटन रद्द कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि यूआईटी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को खेल गांव में इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड बनाने के लिए जमीन आबंटित की थी। शर्तों के अनुरूप वर्ष 201३-1४ तक इंटरनेशनल ग्राउंड का निर्माण पूरा हो जाना था, लेकिन आरसीए की लापरवाही और पदों के लिए झगड़ते पदाधिकारियों की वजह से यहां पर इंटनेशनल ग्राउंड का निर्माण होना तो दूर अभी तक आरसीए ने इसके टेंडर भी पूरे नहीं किए हंै।
99 साल की लीज पर जमीन
शहर के विकास और अंतरराष्ट्रीय ख्याति बनाने के लिए हुए यूआईटी ने आरसीए को इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण के लिए 9.67 एकड़ जमीन का पट्टा 99 साल की लीज पर दी गई थी। आरसीए द्वारा यहां पर 30 हजार दर्शकों के क्षमता वाले आधुनिक स्टेडियम का निर्माण होना प्रस्तावित हुआ था। जानकारी के मुताबिक़ जिला कलेक्टर के नोटिस मिलने के बाद आरसीए के पदाधिकारियों में हलचल हो गई है और उन्होंने तय किया है कि चुनाव के बाद निर्माण कार्य में गति आएगी और जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने अब सख्त रवैया अपनाते हुए आरसीए को नोटिस जारी कर दिया और अब लापरवाही करने पर आबंटन रद्द करने की चेतावनी भी दे दी है।
:निर्माण में विलंब को देखते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के निर्माण को जल्दी पूरा करने का नोटिस दिया गया है। निर्माण में अगर अभी भी विलंब होगा तो आबंटन निरस्त भी किया जा सकता है। -आशुतोष पेढणेकर, जिला कलेक्टर।
क्रिकेट मैदान तैयार करो, नहीं तो आबंटन होगा रद्द
Date: