उदयपुर। प्रतापनगर चोराहे के निकट पुराने आरटीओ के पास आज सुबह ओवर टेक के प्रयास में एक बस आगे जा रही ट्रक के पिछवाड़े घुस गई। हादसे में बस चालक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पडुणा (रतलाम) निवासी भंवरसिंह पुत्र रामप्रताप राजपूत गत रात को इंदौर से अशोका ट्रैवल्स की एक बस लेकर उदयपुर आ रहा था। इसी दौरान आज सुबह दस बजे प्रतापनगर स्थित पुराने आरटीओ के पास आगे चल रही एक ट्रक से ओवर टेक का प्रयास करने के दौरान बस ट्रक के पिछवाड़े जा घुसी। हादसे में बस चालक भंवरसिंह सीट और स्टेरिंग के बीच फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक के निकालकर १०८ एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया।
उदयपुर। प्रतापनगर मुख्य मार्ग पर सुहब हुए हादसे का एक दृश्य। फोटो: भावेश जाट
ओवरटेक के प्रयास मेें ट्रक के पिछवाड़े घुसी बस
Date: