लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर शादी-विवाह की धूम शुरू हो गई है। बूंदी में शनिवार रात ऐसे ही एक समारोह
में दूल्हा जब तोरण मारने एक मैरिज गार्डन पहुंचा तो उसने घोड़ी पर खड़े होकर करतब दिखाए तो लोग स्तब्ध रह गए।
दूल्हे ने विभिन्न हैरतअंगेज करतब दिखाए।
दूल्हा सुनील शर्मा (23) बूंदी जिले के सीन्ता गांव का रहने वाला है। वह जयपुर से कंघ्यूटर साइंस में बीटेक (फाइनल ईयर) कर रहा है। दूल्हे ने बताया कि वह गांव में घोड़ी पर स्टंट की प्रेक्टिस करता रहता है।उसने अपने जीवनसाथी को रिझाने के लिए करतब दिखाए।