विद्यापीठ में कर्मचारी संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू
उदयपुर ,जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के संगठन राजस्थान विद्यापीठ एवं कुल कर्मचारी संघ की चुनाव प्रक्रिया गुरूवार को धूमधाम से शुरू हुई। चुनाव अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि 26 अप्रेल को सुबह 10 बजे से 02 बजे तक डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर एवं आईटी हॉल में होने वाले चुनाव हेमु अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री के पद गुरूवार को 10 प्रत्याषीयों ने अपना नामांकन पत्र धूमधाम से दाखिल किया। नाम वापसी शुक्रवार को दोपहर 02 बजे तक लिये जा सकेंगे। अध्यक्ष पद हेतु हीरालाल चौबीसा, प्रकाष धाकड़, भगवती लाल सोनी, महामंत्री के पद आषीष एस. नन्दवाना, आषीष डी. नन्दवाना, किषन सिंह राव , संगठन मंत्री पर प्यारेलाल नागदा, महेन्द्र मेघवाल, कोषाध्यक्ष के पद पर धर्मनारायण सनाढ्य एवं बाल कृष्ण शुल्ला ने अपना नामांकन पत्र धूमधाम से दाखित किए।
मतदान शनिवार को सुबह 10 बजे से 02 बजे तक होगा। इसी दिन दोपहर 03 बजे मतगणना शुरू कर दी जायेगी व शाम को परिणाम को घोषित किए जायेंगे।
घनष्यामसिंह भींडर
जनसंपर्क अधिकारी
चार पदो के लिए के लिए 10 प्रत्याषीयों ने किया आवेदन
Date: