स्वैच्छिक संस्थाओं का संयुक्त आयोजन
उदयपुर, विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, महावीर इन्टरनेशनल, डा. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को पॉलीटेक्निक में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में संस्था के विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 51 यूनिट स्वैच्छिक रक्त दान किया गया। महाराणा भूपाल मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के डा. संजय प्रकाश, डा. सत्येन्द्र कुन्तल एवं टीम ने रक्त संग्रहण किया।
महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष बी. एस. भण्डारी, पूर्व मुख्य अभियंता आर. के. चतुर, रोटरी क्लब के अध्यक्ष बी. एल. मेहता, डा. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय सिंह मेहता सहित नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
रक्तदान शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा येाजना इकाई के प्रभारी राधाकिशन मेनारिया ने किया।
विद्या भवन पॉलीटेक्निक में रक्तदान शिविर 51 यूनिट रक्तदान
Date: