राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर व चूरू लोकसभा सीट के चार बूथों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। पुनर्मतदान में 81.06 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके तहत चूरू सीट के एकमात्र बूथ पर 67.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जबकि बाड़मेर-जैसलमेर सीट के तीन बूथों पर 86.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
यहां पर शिव तहसील के एक बूथ पर 98.86 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि जैसलमेर के बूथ पर 97.12 प्रतिशत और बाड़मेर के बूथ पर 75.61 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि इन चार बूथों पर पुनर्मतदान की सिफारिश पीठासीन अधिकारियों ने आयोग से की थी। आयोग ने सिफारिश को मानते हुए पुनर्मतदान की अनुमति दे दी थी। इन बूथों पर 90 फीसदी मतदान हुआ था जिससे यहां फर्जी मतदान होने की आशंका जताई गई थी।