उदयपुर/चित्तौडग़ढ़. उदयपुर-कोटा फोरलेन पर गुरुवार सुबह कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में उदयपुर में रहने वाली दो विवाहिता बहनों की मौत हो गई और उनका भाई व माता-पिता घायल हो गए। उदयपुर का यह परिवार कोटा में शादी में भाग लेने जा रहा था। पुलिस के मुताबिक बताया हादसे में नीमच माता खेड़ा, देवाली उदयपुर निवासी सरला (45) पत्नी ओमप्रकाश वैष्णव, 16, श्रीनाथ मार्ग, खेरादीवाड़ा उदयपुर निवासी रजनी (43) पत्नी अजयकुमार मुर्डिया की मौके पर ही मौत हो गई। कार चला रहे इनके भाई गायरियावास निवासी अजय जैन (41), उनके पिता नेमीचंद जैन (72) और मां कौशल्या जैन (65) घायल हो गए। इनमें से नेमीचंद जैन की हालत गंभीर है।
घायलों को श्री सांवलियाजी सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने तीनों को उदयपुर रैफर कर दिया। रजनी बदनोर की हवेली स्थित विद्या निकेतन स्कूल में पढ़ाती थीं, वहीं सरला सापेटिया स्थित सीडलिंग स्कूल में टीचर थीं। सुबह सरला और रजनी दोनों अपने ससुराल से गायरियावास स्थित पीहर पहुंची थीं, और वहां से सभी सुबह सात बजे कार से निकले थे। नेमीचंद, बेटे, पत्नी और दो बेटियों के साथ भाई के पोती की शादी में शामिल होने सुबह उदयपुर से कोटा के लिए कार से निकले थे। सुबह करीब पौने नौ बजे चित्तौडग़ढ़ शहर से बाहर गुजर रहे फोरलेन पर बीड़घास के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई।
शादी की सिर्फ रस्म निभाई गई
मृतका सरला के बड़े बेटे ने बताया गया कि मां के चचेरे भाई की बेटी की शादी थी। शादी में जाने को लेकर वे काफी खुश थीं। सुबह साढ़े छह बजे तक उन्हें नाना जी के यहां छोड़ कर आए थे। वहां से सात बजे वे सभी के साथ कोटा के लिए निकलीं थी। कभी सोचा भी न था कि मां वापस नहीं आएंगी। परिजनों ने बताया कि कोटा स्थित परिवार में जब सूचना पहुंची तो वहां सारी खुशियां गम में तब्दील हो गईं। खुशियों के बजाए वहां शादी करना सिर्फ रस्म पूरी करना जैसा रहा था।
उदयपुर की दो टीचर बहनों की मौत, माता-पिता व भाई घायल
Date: