उदयपुर । शहर के चाहे नौजवान हो या बूढ़े महिलाएं हो या पुरुष अधिकतर लोगों ने मतदान को अपनी पहली जिम्मेदारी समझ कर मतदान किया । सरकार चाहे किसी की भी बने लेकिन लोगों ने अपने मत के अधिकार को समझा और मत का प्रयोग किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में 63.63 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसमे सबसे अधिक झाड़ोल विधान सभा में 73.56 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 61.58 प्रतिशत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र का रहा । जानकारी के अनुसार बाकी विधान सभाओं में गोगुन्दा में 63.37 खेरवाड़ा में 61.95 उदयपुर ग्रामीण 69.26, धारियावाद 67.34 व् आसपुर 63.25 प्रतिशत मतदान रहा।
हम यहां शहर के कुछ जिम्मेदार नागरिकों के फोटो प्रकाशित कर रहे है । जिन्होंने अपना वोट डालने के साथ साथ सोशल साइट पर लोगों को वोट डालनी अपील भी की ।