फटाफट क्रिकेट की शुरू हुई धमाल

Date:

bukiकई होंगे कंगाल, तो कई मालामाल
उदयपुर। जिस तरह हॉर्स रेस कोर्ट में घोड़ों को खरीदा जाता था, उसी तरह पिछले चार सालों से खिलाडियों को खरीदने का नया खेल क्रिकेट में भी शुरू हुआ है। आईपीएल के नाम से प्रसिद्धि पा चुके इस एक महीने के टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों की खरीद-फरोख्त पर करोड़ों रुपए लगाए जाते हैं। इसमे नेता, अभिनेता, बिल्डर और बड़े उद्योगपति शामिल है, जो देश के विभिन्न राज्यों के नाम से अपनी टीम का निर्माण करते हैं। बुधवार से फिर से इस फटाफट क्रिकेट की धमाल शुरू हो गई, जो एक माह तक चलेगी।
॥ सट्टा कारोबार का रहेगा बोलबाला : कल से शुरू हुए फटाफट क्रिकेट में सट्टा कारोबार का बोलबाला रहेगा। इस मैच में थड़ी वाले से लेकर बड़े उद्योगपति तक अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एक महीने के इस अवैध कारोबार में उदयपुर से ही अरबों रुपयों का दांव लग चुका है। इससे सटोरिए काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं। शहर के अंदरूनी और सुनसान इलाकों में बुकियों ने अपनी दुकानें जमा ली है, जो डायरियों, कंप्यूटर और टीवी सेट के साथ ही ढेरों मोबाइल पर लगे हुए हैं। तीन घंटे के इस खेल में एक बुकी लोगों के 20 लाख से ज्यादा लगा रुपए लगा देते हैं।
॥ दाऊद से जुड़े हैं तार : अंडर वल्र्ड डॉन दाऊद सट्टा बाजार का सबसे बड़ा किंग है। टेस्ट क्रिकेट, वन-डे क्रिकेट से शुरू हुए सट्टे और फिक्सिंग के इस गोरखधंधे के बाद आईपीएल में भी दाऊद की भागीदारी से इनकार नहीं किया जा सकता। दुबई से रोजाना सट्टा खुलता है और बाद में मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर से नई बुकिंग खुलती है।
॥ उदयपुर में यहां से आते है भाव : उदयपुर में करीब दो दर्जन से ज्यादा बुकी इस मैच में बुक चलाते हैं, इनके पास निम्बाहेड़ा, चित्तौड़ और मध्यप्रदेश से भाव आता है।
॥ सेशन या हार जीत पर लगता है सट्टा: फटाफट क्रिकेट में चार सेशन में 20 ऑवर पूरे होते हैं, जो पांच, १०, १५ और 20 ओवर पर होते हंै। इसमें रनों और विकेटों पर दांव लगता है। इसमें दांव लगाने वाला अगर पहले सेशन में हारता है, तो दूसरी बार डबल पंूजी लगाता है, ताकी उसका पिछला पैसा कवर हो जाए, लेकिन अगर दूसरा भी हारता है, तो बुकी मालामाल हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Fuckbook: Get A Hold Of A Local Fuck Friend & Get Gender Tonight |

Fuckbook: Discover A find local fuck Friend & Get...

Motherless.com Review | LUSTFEL

Motherless.com is among those...