उदयपुर, पूर्व फेमिना मिस इंडिया एवं फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया आज अपराह्न 2.30 बजे जगदीश चौक पहुंची। कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए कांग्रेस मफलर पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि जगदीश चौक पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ सोनिया गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, जिता है और जितेगा, रघुवीर मीणा जितेगा नारे लगा कर आकाश गुंजायमान कर दिया। नेहा धुपिया एवं कार्यकर्ताओं का काफिला जनता से अभिवादन तथा वोट एवं समर्थन की अपील करते हुए जगदीश चौक से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, बड़ाबाजार, मोचीवाड़ा, भूपालवाड़ी, तीज का चौक होते हुए देहलीगेट स्थित कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय के बाहर सम्पन्न हुआ।
शेख ने बताया कि धूपिया सायं 4 हवाई जहाज से दिल्ली प्रस्थान कर गई। उनके साथ दिल्ली नगर निगम में कांग्रेसी पार्षद अभिषेक दत्त भी थे।
रोड शो में शहर कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया, पंकज कुमार शर्मा, प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, पार्षद मनीष श्रीमाली, पार्षद लोकेश गौड़, पार्षद राकेश खोखावत, दिनेश श्रीमाली, सुरेश श्रीमाली, डॉ. राव कल्याण सिंह, चन्दा सुहालका, गोपाल नागर, भरत आमेटा, जयप्रकाश निमावत, मो. अयूब, नजमा मेवाफरोश, श्रीमती सारिका सिंह, सद्दाम हुसैन, शकील भाई, सुधीर जोशी, राधाकिशन मेहरा, कामिनी गुर्जर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।