उदयपुर/नाथद्वारा। नाथद्वारा के बड़े बाजार में दूध व्यवसायी सहित तीन युवकों पर तेजाब Èेंक दिया। इससे तीनों झुलस गई। इस दौरान हुई मारपीट में तेजाब Èेंकने वाले युवक के सिर में भी चोट आई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार नाथद्वारा निवासी जसराज पालीवाल की बड़े बाजार में एक दूध की दुकान है, जहां आज सुबह नौ बजे वह पहुंचा। इसी दौरान उसकी पड़ोसी रघु सोनी से कहासुनी हो गई। दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान रघु का बड़ा भाई प्रकाश भी वहां पहुंच गया। प्रकाश ने जसराज पर तेजाब की बोतल Èेंक मारी। इससे जसराज सहित तीन जने झुलस गए। इस दौरान दौरान एक व्यक्ति ने रघु सोनी के सिर पर भी हथियार से वार किया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर दोनों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां से दोनों ने एक-दूसरे के खिलाÈ मारपीट का मामला दर्ज कराया।
नाथद्वारा में तीन युवकों पर तेजाब Èेंका
Date: