उदयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सलूंबर के लिए 90 वाहन रवाना होंगे। जिला परिवहन अधिकारी कानसिंह ने बताया कि पहले चरण में जाने वाले मतदाता दल के लिए वाहनों का आवंटन सुबह दस बजे से किया जाएगा। सलूंबर के लिए 52 बसें, 24 मिनी बसें तथा 14 जीपें मतदान दल को लेकर जाएगी। इसी तरह झाड़ोल क्षेत्र के लिए मंगलवार को 125 वाहनों को रवाना किया जाएगा। डीटीओ ओपी बैरवा ने बताया कि झाड़ोल के लिए 20 बसें, 60 मिनी बसें, 45 जीपें मतदाता दलों को लेकर रवाना होंगे।
आज शाम से प्रचार पर रोक: लोकसभा चुनाव के प्रचार पर मंगलवार शाम 6 बजे से रोक लग जाएगी। इसके साथ सभा, रैली, रोड शो, वाहन रैली पर प्रतिबंध लग जाएगा। शराब की दुकानें शाम साढ़े 5 बजे से सील कर दी जाएंगी, जो मतदान समाप्त होने के आधा घंटा बाद साढ़े 6 बजे से खोली जाएगी।