उदयपुर, आकाशवाणी उदयपुर में आज भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जंयती समारोह सेत्साह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के डॉ. बी.आर.बामणिया थे। अध्यक्षता केन्द्र के निदेशक अभियांत्रिकी सतीष देपाल ने की तथा विशिष्ठ अतिथि उप महानिदेशक माणिक आर्य थे।
वरिष्ठ उद्घोषक दीपक मेहता के संचालन में आयोजित इस समारेाह में कार्यक्रम अधिकारी खेमचंद मीणा ने डॉ. अम्बेडकर की सामाजिक चिंताओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम अधिशाषी एस.ए.वासे ने बाबा साहब के संविधान निर्माता के रूप में स्मरण किया, एसोसिएट जे.पी. पण्ड्या (ज्योतिपुंज) ने बाबा अंबेडकर पर रचित खण्डकाव्य के कुछ अंशो का पाठ किया। सहायक अभियंता जे.पी. आमेटा ने बाबा साहब की सामाजिक अवधारणा को रेखांकित किया।
उप महानिदेशक तथा कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि माणिक आर्य ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रासंगिकता को बताते हुए कहा कि दलितो को मुख्यधारा से जोड़ने में अभी भी प्रयास अपेक्षित है, हमें बाबा साहब के जीवन तथा संदेशों से प्रेरणा लेते हुए नये समाज का निर्माण करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बी.आर. बामणिया ने कहा कि बाबासाहब ने भारत में समाजवादी लोंकतंत्र की स्थापना के लिए न केवल अभूतपूर्व संविधान का निर्माण किया बल्कि मानवीय चेतना के लिए अनेक सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए आकाषवाणी केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष सतीश देपाल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने सामाजिक भेंदभावों तथा आर्थिक, धार्मिक असमानताओं को दूर करने के लिए अथक प्रयास किए। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल वी.के. दुग्गल ने किय। समारोह संयोजक लालाराम जावा ने समारोह की आयोजना व्यवस्था देखी। कार्यक्रम में आकाशवाणी उदयपुर के अधिकांश कर्मचारियों /अधिकारियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभागिता की।
आकाशवाणी उदयपुर में आज भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जंयती समारोह सम्पन्न
Date: