आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ. वेलाराम घोघरा के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी उदयपुर ने रोड़ शो आयोजित किया। चुनाव प्रसार के आखिरी चरण में आयोजित इस रोड़ शो में डॉ वेलाराम स्वयं उपस्थित थे। रोड़ शो में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता ने जोशो खरोश के साथ हिस्सा लिया। रोड शो सांय 4 बजे सुखाड़िया समाधि से शुरू होकर आयड़, आनन्द नगर, यूनिवर्सिटी रोड़, बोहरा गणेश जी, प्रताप नगर, पुराना रेल्वे स्टेशन, सिक्ख कॉलोनी, दुर्गा नर्सरी रोड़, अशोक नगर, शास्त्री सर्कल, भूपालपुरा, अलीपुरा, सरदार पुरा, गुमानियां, ताला, पुलां, अहिंसापुरी, विद्या भवन, देवाली, नीमचमाता, स्कीम, मनोहरपुरा, बड़गांव, साइफन, फतेहपुरा, पोलो ग्राउण्ड, सहेली नगर, जिंक कॉलोनी, पंचवटी, हॉस्पीटल रोड़, शास्त्री सर्कल होते हुए सुखाड़िया समाधि पर समाप्त हुई।
आम आदमी पार्टी ने किया रोड़ शो
Date: