बड़ीसादड़ी में भारी पुलिस जाब्ता तैनात, कलेक्टर-एसपी पहुंचे
बड़ीसादड़ी/उदयपुर। बड़ीसादड़ी कस्बे में पुरानी रंजिश के चलते बीती रात एक ट्रैक्सी ड्राइवर को कुछ युवकों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद बदमाश भाग गए। बड़ीसादड़ी अस्पताल में उपचार के बाद आज सुबह जख्मी ट्रैक्सी ड्राइवर को उदयपुर रेफर कर दिया गया। यहां एमबी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। इस संबंध में पुलिस ने नामजद सात जनों सहित १७ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं।
पुलिस के अनुसार बड़ीसादड़ी निवासी रूस्तम (२९) पुत्र हकीम खान को बीती रात साढ़े 12 बजे बड़ीसादड़ी कस्बे में कुछ युवकों ने घेर लिया। इनमें से दुर्गाशंकर पुत्र सत्यनारायण ने चाकू निकालकर रूस्तम के पेट में मार दिया। इससे वह जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा। रूस्तम ट्रैक्सी ड्राइवर बताया जाता है। वारदात के बाद सभी बदमाश वहां से भाग गए। यह हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। पुलिस ने दुर्गाशंकर सहित १७ जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिनमें सात नामजद है। इस वारदात के बाद कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सौ से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। चित्तौडग़ढ़ कलेक्टर वेद प्रकाश और एसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा आज सुबह स्वयं बड़ीसादड़ी पहुंचे, जो वहां पर निगरानी रखे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि छह माह पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। उस दौरान एक युवक गंभीर घायल हो गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हमला उसी रंजिश को लेकर किया गया है।
पुरानी रंजिश के चलते टैक्सी ड्राइवर को चाकू मारा
Date: