उदयपुर. शहर में शराब की नई दुकानों के स्थान को लेकर लोगों में जबर्दस्त नाराजगी हैं। पायड़ा व ठोकरा चौराहा क्षेत्र की महिलाएं तो समूह बनाकर लाठियां लिए रात-रातभर पहरा दे रही हैं। इन्होंने प्रशासन और ठेकेदारों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वे किसी सूरत में ठेका नहीं खुलने देंगी। आबकारी विभाग द्वारा आनन फानन में किए लोकेशन वेरिफिकेशन के कारण ये हालात बने हैं। पायड़ा क्षेत्र में महिलाओं ने शराबियों को पकड़ कर पिटाई भी कर दी।
ऐसे हो रही है चौकसी
ठोकर चौराहा- क्षेत्र के फास्फेट नाका बस्ती की 30 से ज्यादा महिलाएं हाथों में लट्ठ लेकर क्षेत्र में प्रस्तावित शराब ठेके वाली जगह की पहरेदारी कर रही हैं। बताया गया कि पहले भी शराब ठेकेदार ने देर रात दुकान पर कब्जा जमा लिया था। इसी कारण इस बार पहले से चौकसी की जा रही है।
भट्टियानी चौहट्टा – क्षेत्र की 25 से अधिक महिलाएं भी शराब की दुकान के विरोध में कमर कसे हुए हैं। कलेक्टर और आबकारी विभाग को ज्ञापन देने के बाद अब तक कार्रवाई के इंतजार में हैं। ये महिलाएं उग्र आंदोलन करना पड़े तो भी तैयार हैं।
पायड़ा – क्षेत्र में महिलाओं ने शराब की दुकान की तरफ जाने वाले रास्ते को ही बंद कर दिया है। इसी सड़क पर तिरपाल बिछाकर विरोध किया जा रहा है। महिलाएं लाठियों से लैस हैं। इससे पूर्व महिलाओं ने क्षेत्र में गश्त की तथा एक कॉम्पलेक्स में शराबियों को पकड़कर पिटाई भी की।
॥हमारे मोहल्ले में देशी शराब की दुकान है। शाम होते ही शराबियों का आना जाना लगा रहता है। घर की महिलाएं बाहर जाने से भी डरने लगी है। यहां दुकान नहीं खोलने देंगे। -शांता देवी, क्षेत्रवासी, भटियानी चौहट्टा
॥ महिलाएं रातभर इसलिए चौकीदारी कर रही हैं, कि ठेकेदार वहां आधी रात में कहीं दुकान शिफ्ट न कर ले। शराब दुकान हटवाने के लिए पार्षद की मदद मांगी, लेकिन वे नहीं आए। हमने ठान लिया कि क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। -सुशीला चौहान, फास्फेट नाका बस्ती
ठेकेदारों को नई जगह देखने को कह दिया है
॥पायड़ा और ठोकर चौराहा स्थित फास्फेट नाका बस्ती में शराब की दुकान नहीं लगाई जाएंगी। इसके लिए ठेकेदार को अन्य दुकान देखने के लिए कहा है। भटियानी चौहट्टा क्षेत्र में अगर दुकान के अंदर-बाहर लोग शराब पीते हैं तो मैं सीआई को भेजकर दिखवाता हूं और कानूनी कार्रवाई करेंगे। -संतोष कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, उदयपुर