देश का कोना-कोना चुनावी रंग में रंगा हुआ है, वहीं सोशियल साइट्स फेसबुक व वाट्सएप भी अछूते नहीं हैं। दोनों पर ही चुनाव का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। लोकसभा चुनाव के चंद दिन शेष रहने की वजह से इन पर न केवल प्रत्याशी बल्कि समर्थक अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं। झुंझुनूं के भी अधिकांश प्रत्याशियों व पार्टियों के नाम से फेसबुक पर अकाउंट्स व पेज रोज अपडेट हो रहे हैं, उधर, वाट्सअप पर भी पार्टी/प्रत्याशियों के नाम से समूह बने हुए हैं। जिनके जरिए मतदाताओं के बीच चुनावी चर्चाएं हो रही हैं।
लाइक्स/कमेंट्स से बता रहे पसंद
फेसबुक पर पार्टी/प्रत्याशियों के नाम से बने अकाउंट और समर्थकों के अकाउंट पर प्रत्याशियों के फोटो व नाम आदि एक साथ पोस्ट व काफी लोगों को टेग किए जा रहे हैं। अपनी पसंद के उम्मीदवार के संबंध में लाइक व कमेंट के लिए कहा जा रहा है। लाइक व कमेंट की संख्या देख चुनाव परिणाम का अनुमान सहज लग रहा है। वहीं कई समर्थकों के बीच कमेंट के जरिए एक जंग सी छिड़ी नजर आ रही है। समर्थक अपने पसंद के उम्मीदवार की बढ़ाई व प्रतिद्वंदी के बुराई करते भी नहीं थक रहे।
अहलावत ने दी अकाउंट की जानकारी
झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी संतोष अहलावत ने अपने शपथ पत्र में खुद के अधिकृत फेसबुक अकाउंट की भी जानकारी दी है, जबकि शेष प्रत्याशियों ने मेल आईडी ही लिखा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजबाला ओला के नाम से एक पेज बना हुआ है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के नाम 17 पेज व अकाउंट बने हुए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. राजकुमार शर्मा के नाम से अकाउंट व पेजों की संख्या एक दर्जन है। हालांकि घोषित अकाउंट के अलावा अन्य किसी अकाउंट के बारे में किसी प्रत्याशी या पार्टी के होने का दावा नहीं किया जा सकता है।
ये डाल रहे हैं साइट्स पर
-चुनाव चिह्न की फोटो
-हाथ जोड़कर अभिवादन करता प्रत्याशी
-चुनाव प्रचार का कार्यक्रम
-पार्टी व प्रत्याशी को वोट देने की अपील
-पार्टी के स्लोगन व पंचलाइन
-चुनावी सभा व बैठक की फोटो
-अखबारों में प्रकाशित खबर की कटिंग
-प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों की कमियां
-प्रत्याशी विशेष को वोट देने की वजह