उदयपुर, जिले में लोकसभा चुनाव के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शहर के आर्ट ऑफ लिविंग केन्द्र शक्तिनगर एवं गोवर्धन सागर क्षेत्रा में शहर वासियों ने मतदान के प्रति रूझान दिखाते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ ली और रैली का आयोजन किया गया। स्वीप प्रभारी सुधीर दवे ने बताया कि इस अवसर पर मतदाताओं ने ‘मतदान अवश्य करें‘ के स्टीकर्स भी अपने फोन पर चस्पा किये। स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मेवाड़ एवं गणगौर महोत्सव पर 2568 मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर मतदान करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Date: