कम दबाव के क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश
उदयपुर, ग्रीष्म ऋतु के दौरान उदयपुर जिले में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने आज पटेल सर्कल स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने इस दौरान विभाग द्वारा शहरवासियों सहित पूरे जिले में जल वितरण की व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी ली।
उन्होंने वर्तमान में जयसमन्द, नांदेश्वर फिल्टर प्लान, पिछोला, फतहसागर, तितरड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर फिल्टर प्लान्ट के माध्यम से शहर मे किये जा रहे पेयजल वितरण व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के सभी पनघट एवं हैण्डपम्प को चालु हालत में रखने के निर्देश भी दिए है। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री के.वी.एस राणावत ने उदयपुर शहर सहित जिले में गर्मी के दौरान पेयजल व्यवस्था तथा जल स्त्रोतों में उपलब्ध पानी की जानकारी दी।
ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की किल्लत नहीं आएगी
Date: