लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर जोरों पर है, इसी बीच ममता बनर्जी की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए चौंकाने वाला फरमान सामने आया है। खबर है कि ममता ने हिदायत दी है कि चुनाव प्रचार के दौरान महिलाएं न ही लिपस्टिक लगाएं और न ही मैचिंग बिंदी। जहां कुछ पार्टियां इसे भी चुनावी स्टंट बता रही हैं, वहीं त्रणमूल कांग्रेस में अलग-अलग राय सामने आ रही है।
इस मामले पर दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार विश्वजीत ममता की हां में हां मिला रहे हैं। उनका कहना है कि फैशन कर प्रचार के लिए निकलने की क्या जरूरत है। दरअसल इस फरमान के पीछ मकसद चुनाव तक फैशन से दूर रहना है। वहीं पुरूषों को शराब से दूर रहने को कहा गया है। पार्टी का कहना है कि चुनाव के दौरान अनुशासन बरतना जरूरी है।
वहीं कुछ अन्य पार्टियां इसे फतवा मान रही हैं। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “ममता जी को लगता है कि वो हर बात से ऊपर हैं। चुनाव में ऎसी बातों का कोई असर नहीं पड़ता है।” समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, “अब महिला आयोग इस पर कार्रवाई क्यों नहीं करता? ये तो फतवा जारी किया गया है।”