Photo – prakash meghwal
उदयपुर। सुबह साढ़े 11 बजे बस को ओवरटैक करने के प्रयास में मारूति कारों से भरा एक कंटेनर सविना के निकट एक पुलिया से लटक गया। कंटेनर में छह कारें थीं। कंटेनर ड्राइवर ने सजगता रखते हुए कंटेनर की स्पीड को कंट्रोल किया और कंटेनर को नदी में गिरने से बचा लिया और खुद की जान भी बचा ली।
कंटेनर ड्राइवर और लोगों ने एक के्रन को मौके पर बुलाया, जिसने पुल से लटके केबिन को उठाकर फिर से सड़क पर रखा।