उदयपुर. चर्चित प्रवीण पालीवाल हत्याकांड मामले में गोवर्धन विलास पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने रैकी कर प्रवीण की हत्या के आरोपियों को सूचना दी थी। थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि हत्या की साजिश में शामिल जोगीवाड़ा (सूरजपोल) निवासी विजय पुत्र शंकर नाथ रावल और सुभाष पुत्र मगनलाल लोहार को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में बताया कि हत्या के दिन सुबह से ही दोनों बाइक पर चक्कर काटते हुए प्रवीण के घर पर नजर रख रहे थे। प्रवीण के निकलते ही वे भी पीछे लग गए। प्रवीण की गाड़ी जहां रुकी, वहां से दलपत व अन्य को सूचना दी। शास्त्री सर्कल पहुंचने की सूचना पर मुख्य आरोपी पहुंच गए और गोली मार कर प्रवीण की हत्या कर दी। गौरतलब है कि 16 मार्च को हुई हत्या में साहिल और करण सिंह न्यायिक हिरासत में हैं और नरेश पुलिस रिमांड पर है।