उदयपुर , भीलो का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेर्सििफक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मे आज नवसबत्सर एवं चैत्र नवरात्रा के अबसर पर घट स्थापना की गई। इस अबसर पर पीएमसीएच के नए प्रषासनिक भवन का उदघाटन किया गया। षुभारंभ के इस मौके पर पीएमसीएच के सचिव राहुल अग्रवाल, बाइस प्रसिडेन्ट आशीष अग्रवाल, डॉ.डी.पी. अग्रवाल ,अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर.के.सिंह,जनरल मैनेजर एच.जी.गुप्ता सहित संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद था। इस अबसर पर राहुल अग्रवाल ने नवसबत्सर की समस्त स्टाफ और मरीजो को षुभकामनाए प्रेशित की।
पीएमसीएच में हुई घट स्थापना के साथ हुआ प्रषासनिक भवन का उदघाटन
Date: