उदयपुर, सेक्टर 14 स्थित श्रीराम नगर में चिरिपाल ग्रुप के शांति जूनियर्स प्री स्कूल का तृतीय वार्षिकोत्सव दि. 30 मार्च को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। 1) से 4) वर्ष तक की उम्र के नन्हे मुन्नों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरिकृष्ण स्याल और रंजीता स्याल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान शैलेश व्यास, सम्पादक जय राजस्थान थे। संस्था के संरक्षक स्वतंत्रता सेनानी, इतिहासकार डॉ. देवीलाल पालीवाल द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों एवं उनकी माताओं को सम्मानित किया गया। स्कूल के संचालक श्री अशोक पालीवाल एवं श्रीमती वंदना पालीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।
स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षिकाओं श्रीमती कृष्णा शर्मा, श्रीमती प्रज्ञा भट्ट एवं श्रीमती प्रीति मिथठा का भी सम्मान किया गया।
शान्ति जूनियर प्री स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव
Date: