आज शाम चार बजे से शुरू होगी भागवत कथा
बांसड़ा। वल्लभनगर तहसील में स्थित बांसड़ा में बजरंग बली मंदिर पर लगने वाले विशाल नवरात्रि मेले को लेकर पूरे गांव में २०१ कलश लेकर यात्रा निकाली गई।
रावण मगरी पर महाराज १००८ बंशीधराचार्य जी के सान्निध्य में आज शाम चार बजे से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में मुख्य कलश की बोली ४५०० रुपए रखी गई है।
बजरंग बली द्वार से निकाली २०१ कलश की यात्रा
Date: