मुंबई.ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित टीवी शो ‘जोधा अकबर’ में ज़ल्द ही नया ट्विस्ट आ सकता है।हाल ही में आईं ख़बरों के अनुसार, महारानी जोधा का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शो छोड़ सकती हैं। इसका कारण कुछ मुद्दों को लेकर शो डायरेक्टर के डायरेक्टर के साथ असहमत होना बताया जा रहा है।सूत्रों की मानें तो शो में अकबर की भूमिका निभा रहे रजत टोकस, डायरेक्टर संतराम वर्मा के अच्छे दोस्त हैं, लेकिन परिधि और डायरेक्टर के बीच कुछ भी नॉर्मल नहीं चल रहा है, जिससे उन्हें शूटिंग के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
संतराम, परिधि को बेवक्त शूटिंग के लिए बुलाते हैं और काफी समय तक इंतज़ार भी कराते हैं।जब एकता कपूर इस शो को प्रोड्यूस कर रही थीं, तब परिधि ने उनसे इस प्रॉब्लम के बारे में बात की थी, लेकिन मामले में कोई भी सुधार नहीं किया गया और अब जबकि वे इस शो को प्रोड्यूस नहीं कर रही हैं, तो हालात और भी बदतर हो गए हैं।ऐसे में परिधि ने शो को छोड़ने का फैसला किया है।
90 क्रू मेंबर्स ने किया था शो छोड़ने का फैसला :
अगर हम पिछले साल की बात करें तो 90 क्रू मेंबर्स ने डायरेक्टर के व्यवहार और एटीट्यूड के कारण शो छोड़ने का फैसला किया था।इस दौरान मोतीबाई का किरदार निभा रहीं अंकिता दुबे को भी डायरेक्टर के साथ कुछ असहमतियों के कारण रिप्लेस किया गया था।
परिधि ने इस समय शो छोड़ने से इनकार कर दिया था।उनका कहना था कि डायरेक्टर के साथ उनके कुछ इश्यूज हैं, लेकिन वे बड़े नहीं हैं और आपसी तालमेल से सॉल्ब किए जा सकते हैं, लेकिन अब सुना है कि वे ज्यादा दिनों तक इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगी।सूत्र बताते हैं कि शो के निर्माता ज़ल्द ही नई महारानी जोधा की खोज के लिए ऑडीशंस शुरू करने वाले हैं।