कई जमीनों के सौदों में करके अपराधी कर रहे हैं मोटी कमाई, पुलिस की जानकारी में हो रहा है संगठित अपराध
उदयपुर। उदयपुर में जमीनों के दामों में हो रही बढ़ोतरी से अपराधियों की इस व्यवसाय में गहरी रूचि पैदा हुई है। कुछ समय पूर्व शराब तस्करी के लिए मशहूर उदयपुर के अपराधियों का अब तस्करी से मोह भंग हो गया है। ये सभी लोग गिरोह बनाकर जमीनों का धंधा कर रहे हैं, जिनमें जमीनों को खाली कराना, आदिवासियों और ग्रामीणों को डरा-धमकाकर उनकी जमीनों की रजिस्ट्री कराना और बड़े भू व्यवसायियों के साथ मिलकर प्लानिंंग काटने जैसे कामों में लगे हैं। इस सारे गोरखधंधे से पुलिस अनजान नहीं है। कुछ समय पूर्व उदयपुर पुलिस ने भू-माफियाओं और अपराधियों की एक सूची तैयार की थी, लेकिन उनके खिलाफ पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौंसले बढ़ गए। इसी कारण गोगुंदा क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन पर हमला हुआ और बदला लेने की नीयत से उसके रिश्तेदार साहिल हरिजन ने प्रवीण की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नरेश पर हुए हमले के पीछे प्रवीण का हाथ था। इसी प्रकार जमीन के कारोबार में नये-नये बदमाश उतर रहे हैं। इनमें से कुछ तो देखते ही देखते लाखों-करोड़ों में खेलने लगे हैं। इसी कारण युवाओं की रूचि भी इन बदमाशों के साथ रहने में बढ़ रही है, जिससे इनका गिरोह मजबूत बनता जा रहा है। शराब तस्करी और माइंस मालिकों से उगाही के बाद अब सबसे ज्यादा मालदार धंधा उदयपुर में जमीनों का हो गया है, जिस पर पुलिस की कोई पैनी नजर नहीं है। इससे पूर्व भी जमीनों से जुड़ें मामलों में कई लोगों की जानें गई हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई नहीं होने या फिर गवाहों की कमी के कारण अपराधियों को न्यायालय द्वारा छोड़ देने से नये-पुराने अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं।
॥सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भूमाफियाओं को चिह्नित करें और जो नये भूमाफिया हैं। उनकी सूची तैयार की जाए। इसके साथ ही भूमाफियाओं पर अब तक दर्ज हुए मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए।
-अजय लांबा, एसपी, उदयपुर
जमीनों के कारोबार पर माफिया राज
Date:
ab to jameen kharid kar investment bhi mushkil kaam ho gaya he kab kis bhu mafiya ki nazar pad jaye aur dushmani ho jIaye or investment dead ho jaye jaan bacha kar bhagna padey.
DABANG HI KAR PAYENGE AB JAMEENO ME INVESTMENT .