उदयपुर, अखिल भारतवर्षीय स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेस ने प्रांत अध्यक्ष पद पर उदयपुर के विरेन्द्र डांगी को निर्वाचित किया है।
श्रीसंघ उदयपुर के महामंत्री हिम्मत बडाला ने बताया कि भीलवाडा में संपन्न चुनाव में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। चार प्रत्याशियों ने विरेन्द्र डांगी के पक्ष में अपने नाम उठा लिए। इस तरह डांगी सर्वसम्मति से राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए। इससे उदयपुर व राजस्थान भर के समाजजनों में हर्ष व्याप्त है। डांगी वर्तमान में अखिल भारतीय जैन कॉन्फ्रेस के वरिष्ठ मार्गदर्शक, श्रीवद्र्घमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उदयपुर के अध्यक्ष, देवेंद्र धाम के अध्यक्ष एवं तारा गुरु ग्रंथालय के मंत्री पद पर कार्यरत हैं।
डांगी स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
Date: