उदयपुर, अज्ञात बीमारी के चलते एक व्यक्ति की एम.बी. चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मृतक के परिजनों का पता लगा रही है।
हिरणमगरी थानाधिकारी वरदीचंद ने बताया कि सविना निवासी रमेश पिता रूपा सिंधी एम.बी. चिकित्सालय में वार्ड 6 ए में भर्ती था। जिसकी अज्ञात बीमारी की चलते कल उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस को सूचना देने पर पुलिस जब सवीना उसके परिजनों को सूचना देने पहुंची तो उसका कोई वारिसान उन्हें नहीं मिली। इस संबंध में कोई भी सूचना होने पर हिरणमगरी थाने के फोन 0294-2466757 पर सूचित करें। मृतक की लंबाई करीब साढे पांच फिट , लंबा चेहरा व दाहिने हाथ पर नारायणदास नाम गुदा हुआ है। मृतक की उम्र करीब 42 साल व काली हाफ टीशर्ट व स्लेटी रंग की पेंट पहने हुए था।
मृतक के परिजनों की तलाश
Date: