होली के रंग नेताजी के संग

Date:

IMG_0535
॥ दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध विभिन्न रंगों की नमो गुलाल
॥ बाजार में सज गई फिल्मी सितारों के चित्र वाली पिचकारियां
उदयपुर। होली का रंग-रंगीला त्योहार बस एक सप्ताह बाद है, जिसका शहर पर खुमार चढ़ चुका है। अबीर-गुलाल की दुकानें सज चुकी हैं, तो पिचकारी और रंग भी मार्केट में चारों ओर नजर आने लगे हैं। मगर इस बार की होली कुछ खास है। लोकसभा इलेक्शन की डेट डिक्लेयर हो चुकी है, तो होली के रंगों और पिचकारी पर भी नेताजी का खुमार चढ़ा हुआ है।
नमो चाय के बाद बाजार में अब नमो गुलाल भी आ गई है। होली पर्व आते ही बाजार में गुलाल व फिल्मी सितारों के चित्रों वाली पिचकारियों की बिक्री शुरू हो गई है। दुकानदारों को इस बार नमो गुलाल की डिमांड ज्यादा रहने की उम्मीद है। रंग विक्रेता ने बताया कि नमो गुलाल सात रंगों में आई है। इस बार यह लोगों को आकर्षित करेगी। लाल, गुलाबी व केसरिया हर्बल गुलाल की डिमांड अधिक है। बुजुर्ग गुलाल-अबीर तथा युवा गुलाल व कलर से होली खेलते हैं। बाजार में कलाकारों के चित्र वाली पिचकारियों की भी डिमांड है। बाजारों में फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर व अभिनेता सलमान खान, आमिर खान के साथ ही सिंघम, दबंग टू एवं धूम थ्री की पिचकारियां काफी पसंद की जा रही है। पिचकारी विक्रेता ने बताया कि यह पिचकारियां दिल्ली, मेरठ व गुजरात के कई शहरों से मंगवाई जाती हैं। पिचकारियों में विशेष रूप से छोटा भीम, प्रेशर गन, टॉम एंड जैरी, जेम्स, डोरेमन ब्रांड, एलिफेंट, फिश, मोटर गन, बाइक गन, डॉग, कछुआ व मोबाइल के आकार की पिचकारियां भी बच्चों को लुभा रही है। बाजार में तीन रुपए से लेकर 125 रुपए तक की पिचकारियां उपलब्ध हैं।
दूर तक जाती है पानी के फुंवार : पंप वाली पिचकारी दो से पांच फीट लंबी होती है। सबसे लंबी पिचकारी करीब 30 फीट दूर खड़े व्यक्ति को रंग से भिगो सकती है।
रेट भी बजट में : ऐसा नहीं है कि चुनाव के तहत मार्केट में आई मोदी की पिचकारी और राहुल के रंग की डिमांड ज्यादा है। मोदी की पिचकारी जहां २० से ४० रुपए में बिक रहीं है, वहीं राहुल का रंग भी बहुत मंहगा नहीं हैं। गुलाल विक्रेता ने बताया कि क्वालिटी के अनुसार बाजार में छह से 150 रुपए किलो तक की गुलाल उपलब्ध है। अच्छी क्वालिटी की गुलाल चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचाती है।
खरीददारों की भीड़ : होली नजदीक आने के साथ ही मार्केट में खरीददारों की भीड़ भी उमडऩे लगी है। यही वजह है कि कंपनीज ने चुनावी माहौल को भुनाने के लिए पॉलीटिकल पिचकारी मार्के ट में उतार दी है। वैसे मार्केट में आई राजनेताओं के नाम व चित्र की पिचकारी और रंगों की डिमांड अच्छी खासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...