उदयपुर। राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। निजी स्कूलों के इस लालची और सख्त रवैये से कई अभिभावक परेशान है। ऐसा ही मामला सामने आया है यूनिवर्सिटी रोड पर स्टेनवर्ड स्कूल का, जहां स्कूल से टीसी निकलवाने पर अभिभावकों से दो महीने की अतिरिक्त फीस मांगी जा रही है।
जानकारी के अनुसार कालका माता रोड निवासी किशन सिंह के पुत्र नव्यसिंह और प्राची सिंह स्टेनवर्ड स्कूल में नर्सरी व प्रथम कक्षा में अध्ययनरत है। किशन सिंह ने बताया कि वे अपने बच्चों को इस स्कूल से निकाल कर अन्य स्कूल में दाखिला करवाना चाहते हैं। जबकि स्कूल प्रशासन मई और जून माह की फीस अनुचित तरीके से मांग रहा है और फीस नहीं देने पर टीसी नहीं देने और बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने के लिए दबाव बना रहा है। किशनसिंह ने बताया कि स्कूल में जब दाखिला करवाया था, तब वह मई, जून 2013 की फीस जमा करा चुका है।
अब जब उसको अपने बच्चों को यहां नहीं पढ़ाना है और मार्च में ही अपने बच्चों को टीसी दिलाना चाहता है, तो फिर से मई, जून 2014 की फीस का अतिरिक्त भार डाला जा रहा है। किशन सिंह ने अपनी शिकायत जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को भी लिखकर दी है।
:नियम के अनुसार स्कूल को 12 महीने की फीस लेने का अधिकार है। यह बात जिला कलेक्टर से मीटिंग में भी साफ कर ली गई है। हमने उनसे कोई अतिरिक्त फीस नहीं मांगी है। 12 महीने की फीस मांग रहे हैं।
-सत्य प्रकाश मूंदड़ा, डायरेक्टर स्टेनवर्ड स्कूल
:स्कूल प्रशासन अनुचित तरीके से मई-जून माह की फीस की मांग कर रहा है। जबकि मैं अपने बच्चों को मार्च एग्जाम के बाद स्कूल से निकालना चाहता हूं। तो फिर यह फीस क्यों दंू, जबकि मेरे बच्चे अध्ययनरत थे। उस वर्ष की मई और जून की फीस में दे चुका हूं।
-किशन सिंह, अभिभावक
अप्रैल में टीसी चाहिए, तो जून तक देनी होगी फीस!
Date: