रैली निकाल कर कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में मेडिकल छात्रों पर हुए हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर देशव्यापी डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में आज शहर में भी सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टर्स ने दो घंटे तक सांकेतिक हड़ताल रखी। इस दौरान डॉक्टर्स ने रैली निकालकर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया और यूपी सरकार के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय चिकित्सा संघ के महासचिव डॉ आनंद गुप्ता ने बताया कि आज सुबह महाराणा भूपाल चिकित्सालय में सभी सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टर जमा हुए और वहां से हॉस्पीटल रोड, कोर्ट चौराहा होते हुए रैली के रूप में जिला कलेक्ट्री पहुंचे तथा जिला कलेक्टर को यूपी सरकार के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें कानपुर में मेडिकल छात्रों पर हमला करने वाले इरफान सोलंकी पर करवाई करने की मांग की गई।
रैली में 500 से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया, जिनमें महाराणा भूपाल अस्पताल के सभी डॉक्टर, रेजिडेंट डॉक्टर और आरएनटी मेडिकल स्टूडेंट, गीतांजलि व जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल आदि के भी चिकित्सक रैली में शामिल थे। सभी डॉक्टर्स सुबह नौ से 11 बजे तक सांकेतिक हड़ताल पर रहे। इस दौरान दो घंटे तक काम का बहिष्कार किया गया।
मेडिकल छात्रों पर हमले के विरोध में डॉक्टर्स की सांकेतिक हड़ताल
Date: