उदयपुर। अंबामाता पुलिस ने एकलव्य कॉलोनी में चोरी का प्रयास करते चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एकलव्य कॉलोनी स्थित रिंग रोड पर बुधवार को सीवरेज कैंप परिसर में चोरी का प्रयास करते फलासिया निवासी कैलाश पुत्र मिनका खराड़ी, राजू पुत्र वैला खराड़ी, हुरमा पुत्र रूपा, धर्मा पुत्र वैला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया। प्रकरण के अनुसार रिंग रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कैंप लगा हुआ है। आरोपी वहां चोरी करने पहुंचे, लेकिन जाग हो जाने से लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कंपनी के मनोज पुत्र बजरंगलाल शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
नकदी जेवर चोरी : सोनारिया (सराड़ा) निवासी मोहन पुत्र पदमा के मकान में मंगलवार रात चोर २५० ग्राम चांदी के जेवर, पांच रुपए नकद चुरा ले गए। इस दौरान मोहन पास के कमरे में सोया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्लास्टीक दोनों से भरे बैग चोरी: हिरणमगरी सेक्टर चार निवासी राघवेंद्र पुत्र देवराजसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि २४ सितंबर, १३ को चालक चणावदा निवासी राजकुमार मीणा गुजरात से प्लास्टीक दानों से भरे ८४० बैग लेकर हरिद्वार जा रहा था। बीच रास्ते टीडी की नाल में अज्ञात चोर तिरपाल काट कर ३४ बैग चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चोरी के प्रयास में चार गिरफ्तार
Date: